Welcome to Paliwal Samaj Directory

पालीवाल ब्राह्मण समाज निर्देशिका का मूल उद्देश्य समाज के प्रत्येक समाज सदस्यों की जानकारी एकत्रित कर डिजिटल के माध्यम से आम समाजजनों तक संजय-सेतु का काम करना। निर्देशिका में सभी उम्र वर्ग के सदस्यों का रिकार्ड ऑनलाइन पंजीयन के तहत करना। हमारी तमाम कोशिश रहेगी कि निर्देशिका में प्रत्येक बिंदुवार जानकारी जैसे निर्देशिका अपडेट, संपर्क सूत्र, वैवाहिक जानकारी, व्यवसायिक गतिविधियां, मोबाईल नंबर एवं पेशेवर जानकारी के साथ ही ब्लड ग्रूप डायरेक्टरी का प्रकाशन ऑनलाइन के माध्यम करना। हमारा मुल उद्देश्य है कि समाजजनों को सरलता से सारी जानकारी एक ही प्लेट फार्म पर मिल जाए। कठिन डगर और कड़ा संघर्ष है, इस कार्य को करने में...लेकिन आप लोगों ने हमें पालीवाल वाणी के माध्यम से कुछ और नया करने की प्रेरणा दी...हमारे प्रेरणास्त्रोत भी आप ही हैं, सतत् अनेक साथियों के द्वारा लगातार जानकारी का ब्योरा मांग जाता था...कई बार सुविधा मिल पाता थी...तो कई बार निराश होना पड़ता था...क्योंकि समय अभाव में आपको समयनुसार जानकारी हम बराबार नहीं दे पा रहे थे...तब हमारी टीम ने सोचा की एक संपूर्ण रिकॉर्ड पालीवाल समाज निर्देशिका का दायित्व का बीड़ा पालीवाल वाणी समाचार पत्र के अंतर्गत और पालीवाल वाणी वेबसाईट के निर्देशन में कराया जाए, जिसका रख-रखाव मेघा पोर्टल के माध्यम से होगा। जिसमें प्रकाशन के साथ ही प्रत्येक सदस्य की महत्वपूर्ण जानकारी भी सुरक्षित रखने का दायित्व रहेगा। आपके द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव पर काम करने की जिम्मेदारी लेने का वादा करते हैं. आगे भी आपका मार्गदर्शन...सहयोग...आशीर्वाद मिलेगा...तो पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने में कोई कसर पीछे नहीं छोड़ेगे...। ।। जय परशुराम...जय चारभुजारी सा...।।